ड्यूल स्क्रीन वाला लैपटॉप ACEMAGIC X1 वर्ल्ड का पहला लैपटॉप 360 डिग्री तक मूड सकता है | TECH NEWS HINDI

ACEMAGIC X1

सिंगल स्क्रीन वाले लैपटॉप को भूल जाओ अब मार्किट में लॉन्च हो चूका है , आपको जान कर आश्चर्य होंगा की इससे क्या फायदा होंगा लेकिन आज आपको इस ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप की पूरी जानकारी हिंदी में आसान भाषा में देंगे।

ACEMAGIC X1 FEATURES IN HINDI

ACEMAGIC X1 LAPTOP : ACEMAGIC X1 स्पेसिफिकेशन बेक टू बेक मोड़ की मदद से आप आपके सामने बैठे व्यक्ति के साथ भी स्क्रीन शेयर कर सकेंगे जैसे आपने आधार कार्ड सेंटर में देखा होंगा।

360 डिग्री फोल्ड फीचर के साथ डुअल स्क्रीन

ACEMAGIC X1 लैपटॉप में 12 Genration Intel Core i7-1255U प्रोसेसर है. लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. यह लैपटॉप 16 जीबी डुअल चैनल DDR4 RAM और 1 टीबी की एसएसडी स्टोरेज के साथ मिलेगा.

कनेक्टिवीटी के लिए इसमें टाइप सी पोर्ट दिया गया है. और एक 3.0 यूएसबी टाइप A पोर्ट दिया गया है. फिलहाल आप इसकी खरीदी नहीं कर सकते हैं क्योंकी ऑफिशीयली सेल की जानकारी सामने नहीं आई है

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from technology news hindi

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top