पैनकार्ड से आधारकार्ड को लिंक करने की समय सिमा अब इतने दिन तक बढ़ी !?, पढ़े पूरी जानकारी | Aadhar-Pan Link New Date

Aadhar-Pan Link New Date : पैन कार्ड से आधार नंबर को लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 थी जिसे बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी गई है.

Aadhar-Pan Link New Date

इससे पहले भी आधार-पैन लिंक (Pan-Aadhaar Linking) करने की आखिरी तारीख को 2 बार बढ़ाया जा चुका है. सबसे पहले पिछले 31 मार्च 2022 आधार से पैन को लिंक कराने की आखिरी तिथि तय की गई थी.

पहली बार इसे 30 जून 2022 तक बढ़ाया गया. इसके बाद फिर डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया था. इस बार सरकार ने मात्र 3 महीने का समय दिया है.

Read Also : How To Link PAN Card In LIC Policy – 1

30 जून 2023 के बाद नहीं बढ़ेंगी समय सिमा

चर्चा यह भी है कि कि 30 जून के बाद इसे फिर नहीं बढ़ाया जाएगा. इसलिए जरूरी है कि जिन लोगों ने अभी तक आधार और पैन को लिंक नहीं करवाया है, वे इसी समयावधि में करवा लें. नहीं तो बाद में बहुत सारे काम रुक जाएंगे और फिर जुर्माना भरकर लिंक हो जाएंगे.

उपयोगी लिंक्स पैन और आधार को लिंक करने के लिए

Pan Aadhar Link Status Check Link Check here
To Pay Pan Aadhar Link Penalty / or Link ProcessClick Here
पैन को आधार से लिंक करने की प्रोसेस जाने >Click Here
useful link for to link Pan with Aadhaar

Read Also : 5G MOBILE UNDER 20000 IN 2022 LIST HINDI | दमदार बैटरी और कैमरा भी हिट

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
क्या आप भारत से है ? हा नहीं