आधारकार्ड बायोमेट्रिक को लॉक कैसे करे ? : आधार कार्ड लॉक कैसे करे ? आधारकार्ड बायोमेट्रिक लॉक क्या है ? ये आज भी कई आधारकार्ड धारको को नहीं पता ! चलिए आज के इस टेक न्यूज़ हिंदी के लेख में जानते है की आधारकार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक क्या है ? और बायोमेट्रिक का मतलब क्या होता है ?
क्या आपको पता है आज आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है यानी की आधारकार्ड धारक को पता भी नहीं होता की उसके आधारकार्ड का कोई दूर उपयोग कर रहा है।
इसी को रोकने के लिए सरकार ने आधारकार्ड धारक को अपने आधारकार्ड को LOCK / UNLOCK करने के सुविधा दी हुवी है और यह वो खुद ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है।
आधारकार्ड बायोमेट्रिक क्या है ?
आधारकार्ड बायोमेट्रिक का मतलब : दोस्तों आपको पता ही होंगा की जब आपने आधार कार्ड नया बनवाया तब आपकी आँखों की रेटिना और दोनों हाथो की 10 उंगलियों को स्कैन किया गया था
आज कल कई सरकारी काम के लिए आधारकार्ड की जरुरत होती है अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप आपके आधारकार्ड बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट या आईरिस स्कैनर से आपके आधारकार्ड को ऐसेस कर सकते है
आधारकार्ड बायोमेट्रिक लॉक क्या है ?
आधारकार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक क्या है ?
बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक एक ऐसा फीचर है जो सभी आधार कार्ड धारक को अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अस्थाई रूप से अनलॉक करने सुविधा प्रदान है. इस फीचर का मुख्य उद्देश्य आपके बायोमेट्रिक्स डेटा- फिंगर प्रिंट्स और आइरिस स्कैन की गोपनीयता बनाये रखने और आधार का दूर उपयोग होने से बचाने के लिए होता है।
बायोमेट्रिक का मतलब क्या होता है ?
इस पृथ्वी पे हरेक व्यक्ति की एक अलग बायोमेट्रिक पहचान होती है। बॉयोमेट्रिक शब्द दो यूनानी शब्दों बायोस और मेट्रोन से मिलकर बनाया गया है जिसमें बायोस का अर्थ जीवन से संंबधित और मैट्रोस का अर्थ माप करना होता है,
इसमें मुख्य रूप से किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिये उसके बायोलॉजिकल आंकडों जैसे अंगूठे और अंगुलियों के निशान और आवाज एवं आँखों का रेटिना, नसों के इंप्रेशन आदि का इस्तेमाल किया जाता है
आधारकार्ड बायोमेट्रिक को लॉक कैसे करे ?
सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ आधार मेन्यू नजर आएगा. इस मेन्यू में माय आधार पर क्लिक करें. इसके बाद आप इसमें आधार बायोमैट्रिक लॉक या अनलॉक पर क्लिक करें.
धार को लॉक/अनलॉक करने के लिए आगे बढ़ने से पहले, कृपया 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (VID) जनरेट करें, क्योंकि केवल VID में ही आधार को लॉक/अनलॉक करने की क्षमता है। आप डैशबोर्ड से जनरेट वर्चुअल आईडी सेवा का उपयोग करके या 1947 पर एसएमएस भेजकर अपना वीआईडी जनरेट कर सकते हैं। RVID [यूआईडी के अंतिम 4 या 8 अंक] {उदा: RVID 1234}। वीआईडी जनरेट करने के लिए यहां क्लिक करें
एक बार आपका वीआईडी जनरेट हो जाने के बाद, कृपया इस पृष्ठ पर वापस लौटें और अपने आधार को अपने वीआईडी के साथ लॉक करने के लिए आगे बढ़ें, फिर जब भी आवश्यक हो, अपने वीआईडी के साथ प्रमाणित करें, क्योंकि प्रमाणीकरण के लिए आपके आधार नंबर का उपयोग लॉक होने के बाद अक्षम हो जाएगा।
कृपया इस पृष्ठ पर वापस लौटें और आधार को अनलॉक करने के लिए आगे बढ़ें; केवल VID में आधार को अनलॉक करने की क्षमता है, जबकि आधार को अनलॉक करने से भी आधार संख्या-आधारित प्रमाणीकरण की अनुमति मिलती है।
आपको को आधारकार्ड लॉक करना है या अनलॉक करना है वह ऑप्शन चुन के ऊपर दी गई फोटो में अपने जो वर्च्युल आधार आई डी जनरेट किया है वो और आधार कार्ड में जिस तरह से नाम लिखा हुवा है वह एवम आपके आधार में जो आपके एरिये का पिनकॉड है वह दाखिल कर कॅप्टचा को भरे।
आधारकार्ड बायोमेट्रिक को लॉक कैसे करे ? यह लेख के बारे में आपके जानकारी आपको कैसे लगी इसके बारे में हमें आपके सुझाव निचे दिए हमारे सोशल मीडिया पे बताये। धन्यवाद
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.