Aadhaar card new rules : आधारकार्ड का नियम से जनता परेशान। अब करना होंगा ये काम

Aadhaar card new rules : आधारकार्ड के नए नियम 2023 के मुताबिक अब नया आधारकार्ड बनाने के लिए यह एक दस्तावेज ( डॉक्यूमेंट ) जरुरी होंगा , नहीं तो नहीं बनेगा आधारकार्ड

यूआईडीआई की ओर से नया आधार कार्ड बनाने और पुराने आधारकार्ड में सुधार करने के लिए देश की आम जनता को मुश्केलियो का सामना करना पड़ रहा है।

आधारकार्ड का नया नियम क्या है ?

ज्यादातर परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते लोगो को आ रही है । आए दिन ई-मित्र के चक्कर लगा रहे है। नए नियम ई-मित्र संचालक भी परेशान नजर आ रहे है। पूर्व में आधार कार्ड बनवाने या संशोधन के लिए सरपंच द्वारा आधार के निर्धारित प्रारुप पर सत्यापन व प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नया आधार बनाना या संशोधन किया जा सकता था।

परन्तु नए निर्देशानुसार सरपंच को मात्र पीओए के लिए अधिकृत माना गया है। पीओए के लिए राशन कार्ड या जनाधार को आवश्यक दस्तावेज की सूची में माना गया है। परन्तु विसंगति यह है कि आधार कार्ड नहीं होने पर राशन कार्ड या जनाधार भी नहीं बनाया जा सकता है।

ऐसे में आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आधार कार्ड नहीं होने पर राशन कार्ड व जनाधार कार्ड में भी नाम नहीं जोड़ा जा सकता। इसी तरह जाति प्रमाण पत्र को आवश्यक दस्तावेज की श्रेणी में तो रखा गया, लेकिन यह भी आधार कार्ड नहीं होने से नहीं बनवाया जा सकता।

नए संशोधित नियमों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड में नाम या जन्मतिथि संशोधन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दस्तावेज को अधिकृत नहीं मानकर सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र को ही आवश्यक माना गया है। ऐसे में अगर किसी का पूर्व में जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ है तो उसे आधारकार्ड नहीं मिलेगा

कब से आया आधारकार्ड का नया नियम

26 जनवरी को जारी किए नए निर्देश केन्द्र सरकार की ओर से यूआईडीएआई की साइट पर 26 जनवरी को संशोधन करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।


नए नियमों के तहत 5 से 18 साल तक के बच्चों को नया आधार कार्ड बनवाने या संशोधन में राशन कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र, पासपोर्ट को आवश्यक दस्तावेज माना गया है। जबकि इसके उलट पूर्व में आधार कार्ड नहीं होने पर ये दोनों दस्तावेज भी नहीं बनाए जा सकते हैं।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं