Latest news hindi on Earth : हमारी पृथ्वी के आलावा भी इस ब्रह्माण्ड में कई गृह है और साथ ही पृथ्वी की तुलना में छोटे मोठे पतथर है जिन्हे ऐस्टरॉइड भी कहा जाता है।
Table of Contents
नासा ने एक ऐसे ही एस्टेरॉयड के धरती से टकराने पर चिंता जताई है।
कभी-कभी अंतरिक्ष में ऐसी घटनाएं होती हैं जो इंसान को झकझोर कर रख देती हैं. हालांकि वैज्ञानिक हर घटना पर चिंता नहीं जताते।
वे सीखते हैं कि कौन सी घटनाएँ पृथ्वी के लोगों के लिए खतरा हैं और कौन सी घटनाएँ नहीं। लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक विशालकाय चट्टान को लेकर एक बड़ी घोषणा की है, जिससे वे भी चिंतित हैं। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी यह निश्चित नहीं है कि यह घटना होती रहेगी।
यह पत्थर पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश कर सकता है
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा लंबे समय से एक विशाल पत्थर को ट्रैक करने में जुटी है. अब खबर है कि यह पत्थर पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश कर सकता है और पृथ्वी के बेहद करीब आ सकता है और इससे टकरा सकता है।
करीब एक किलोमीटर चौड़ा है
इस विशालकाय क्षुद्रग्रह को 199145 (2005 YY128) नाम दिया गया है। यह पत्थर करीब एक किलोमीटर चौड़ा है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले हफ्ते तक यह पत्थर धरती की सतह तक पहुंच सकता है।
क्षुद्रग्रह 1870 से 4265 फीट व्यास का बताया जा रहा है। नासा का अनुमान है कि यह चट्टान 16 फरवरी तक पृथ्वी के 45 लाख किलोमीटर के दायरे में आ जाएगी, लेकिन नासा इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि यह चट्टान पृथ्वी की कक्षा से टकराकर पृथ्वी से टकराएगी या नहीं। ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
हाल ही में एक और ऐस्टरॉइड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरा। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 बीयू का पता 21 जनवरी को चला और वह 27 जनवरी को 12.30 बजे दक्षिण अमेरिका के ऊपर से गुजरा। यह पत्थर धरती से 3500 किलोमीटर की दूरी से निकला है।
पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जल जाते हैं।
इसका मतलब यह हुआ कि यह पत्थर दुनिया के दूरसंचार उपग्रहों से 10 गुना ज्यादा करीब आया। इस पत्थर को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि यह आकार में केवल 11 से 28 फीट का था और 82 फीट से छोटे पत्थर पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही जल जाते हैं।
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.