Mahinadra की इलैक्ट्रिक कार 26 नवम्बर को लॉन्च होंगी । जाने क्या है खास Mahindra Upcoming EV Cars में

Mahindra Upcoming EV Cars : महिंद्रा एंड महिंद्रा कार निर्माता कम्पनी अपनी दो इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6e को 26 नवंबर को लॉन्च करने कीवाली है।

  कंपनी ने नया टीजर जारी करते हुवे बताया दोनों कार के बैटरी पैक । दोनों ईवी 59kWh और 79kWh बैटरी पैक के साथ आएंगी।


आपको बता दे कि इससे पहले दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को रिवील किया जा चुका है।

XEV 9e and BE 6e स्पेसिफिकेश

दोनों इलेक्ट्रिक गाडी में कूपे रूफलाइन दी है और ये नए XEV और बॉर्न इलेक्ट्रिक ब्रांड के तहत आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार होंगी, जो नए इनग्लो प्लेटफार्म पर बेस्ड होंगी।


दोनों इलेक्ट्रिक कार में मल्टी-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम दिया जा सकता है।

सुरक्षा के लिए इनमें 6 एयरबैंग स्टंडर्ड और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
ओप्पो K13 टर्बो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹27,999 फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देगा ऑस्ट्रेलिया:न्यूजीलैंड बोला- हम भी विचार कर रहे गेम खेलने के लिए शोल्डर ट्रिगर वाला सबसे सस्ता फोन ‘8 કલાક જ થયા છે, હજુ ઘણું કરવાનું બાકી છે’ Trump