5G MOBILE UNDER 20000 IN 2022 LIST IN HINDI : new mobile launch 2022 5g
5G सिमकार्ड जल्दी ही मार्किट में उपलब्ध होने वाले हे , Jio ने AGM में बताया की भारत के मुख्य शहरों में दिवाली तक 5G नेटवर्क और 2023 तक पुरे देश में उपलब्ध हो जायेगा
5G MOBILE UNDER 20000 | Best 10 5g Mobile List
5G स्मार्टफोन के साथ बाजार में सबसे नया क्रेज है, ग्राहक अच्छी किम्मत में अच्छी फैसिलिटी वाला 5G फ़ोन तलाश रहे हे । अगर आपके पास 20,000 रुपये का बजट है और 5G स्मार्टफोन में निवेश करना चाहते हैं, यह सूची आपके लिए है।
5G MOBILE UNDER 20000 की इस सूची के प्रत्येक स्मार्टफोन को गैजेट्स 360 से 8 या उससे अधिक की समग्र रेटिंग मिली है, जिसका अर्थ है कि यहां प्रत्येक डिवाइस बैटरी लाइफ, कैमरा, डिज़ाइन, डिस्प्ले, प्रदर्शन और सॉफ़्टवेयर से लेकर वैल्यू फॉर मनी तक सभी मोर्चों पर वितरित करेगा।
REALME NARZO 30 5G
Realme Narzo 30 5G के स्पेसिफिकेशन देख के आप यही कहेंगे की ये तो सस्ता हे ?
इस फ़ोन की किम्मत सिर्फ 15049/- रूपये हे और यह फ़ोन 5G सिम भी चला सकता हे।
फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 700 का प्रोसेसर और डिस्प्ले 6.5 इंच और 5000 mAh की बैटरी मिलेंगी
Motorola Edge 20 Fusion
Realme 8S 5G
IQOO Z5
Vivo T1
Redmi Note 11 T 5G
Motorola Moto G71
Poco X4 Pro 5G
Redmi note 11 Pro + 5G
Redmi Note 11 Pro + 5G Specification and Price Details
इस 5G मोबाइल में आपको Display 6.67″ और प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 का बहेतरीन पर्फोमन्स के लिए मिलेगा। फ़ोन में 6 GB रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज साथ ही फ़ोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी होंगी।
फ़ोन में बैक कैमरा 108MP + 8MP + 2MP और सेल्फी कैमरा 16MP होंगा जो अच्छी यादो को फोटो के रूप में रखेंगा
OnePlust nord CE 2 Lite 5G
बेस्ट 5G MOBILE UNDER 20000 की लिस्ट में यह लोक प्रिय 5G मोबाइल हे।
इस 5G मोबाइल में आपको Display 5.99″ और प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 का बहेतरीन पर्फोमन्स के लिए मिलेगा। फ़ोन में 8 GB रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज साथ ही फ़ोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी होंगी।
कैमरा इस फ़ोन में सेल्फी के लिए 16 मेगा पिक्सेल का हे। फ़ोन में बैक कैमरा 64 MP का मैन कैमरा और 2MP + 2MP और दो कैमरा मिलेंगे.
टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook | Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।
Discover more from TECH NEWS
Subscribe to get the latest posts sent to your email.