Categories: News

5G सपोर्ट और 16GB रैम सपोर्ट के साथ ZTE Axon सीरीज लॉन्च, जानें कीमत

ZTE Axon 30 Ultra 5G और ZTE Axon 30 Pro 5G दोनों स्मार्ट फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं। इन दोनों ही फोन में Qualcomm का फ्लैगशिप Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर है। फोन के कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल के सेंसर लगे हुए हैं। इन दोनों फोन में अंतर केवल इस बात का है कि इसका प्रो वेरिएंट कैमरा, बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में थोड़ा कमतर रखा गया है। यद्दपि दोनों ही फोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्पले है। अल्ट्रा वेरिएंट में 144Hz का रिफ्रेश रेट है जबकि प्रो वेरिएंट में यह 120Hz है।
 

ZTE Axon 30 Ultra 5G, ZTE Axon 30 Pro 5G price, availability

ZTE Axon 30 Ultra 5G को तीन स्टोरेज कन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। इसका 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,698 (लगभग 53,700 रुपये) की कीमत का है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,998 (लगभग 57,100 रुपये) में आता है। सबसे ऊपर 16GB + 1TB वेरिएंट है जिसकी चीन में कीमत CNY 6,666 (लगभग 76,200 भारतीय रुपये) है। इसे ब्लैक, मिंट, व्हाइट और एक लैदर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन के लिए प्री-ऑर्डर 19 अप्रैल से किये जा सकते हैं। इसे यूएस और कनाडा में भी सेल किया जायेगा। मगर उसके लिए कोई तारीख अभी नहीं बतायी गयी है।

ZTE Axon 30 Pro 5G को भी तीन स्टोरेज कन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। इसका सबसे निचला वर्जन है 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत CNY 2,998 (लगभग 34,000 रुपये) है। 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,298 (लगभग 37,500 रुपये) है। वहीं इसका टॉप मॉडल 8GB + 256GB स्टोरेज के साथ CNY 3,598 (लगभग 41,000 रुपये) की कीमत पर मिलता है। इस हेंडसेट को ब्लैक और व्हाइट ऑप्शन्स में 19 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

ZTE Axon 30 Ultra 5G Specifications

ZTE Axon 30 Ultra 5G MyOS 11 पर चलता है जो कि Android 11 पर आधारित है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड डिस्पले है जिसका एस्पेक्ट रेशो 20:9 है। डिस्पले में एडेप्टिव ब्लू लाइट फिल्टर है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है जो कि अपने आप से ही 120HZ, 90Hz और 60Hz पर अलग अलग एप्लीकेशन्स के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। इसमें 300 Hz का एक टच सैम्पिलिंग रेट है जो HDR10+ को सपोर्ट करता है। Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी स्क्रीन को दिया गया है। भीतर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC से लैस है। जिसके साथ ही 16GB की LPDDR5 RAM और 1TB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

ऑप्टिक्स में ZTE Axon 30 Ultra 5G के पास क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। इसका मुख्य 64 मेगापिक्सल सेंसर f/1.9 लेंस के साथ पेयर किया गया है। दूसरा सेंसर f/1.6 लेंस के साथ पेयर हुआ है और तीसरा सेंसर f/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जो 120 डिग्री का फिल्ड ऑफ व्यू देता है। चौथे कैमरा में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें एक पैरीस्कोप लेंस लगा है। यह लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS), 5x ऑप्टिकल जूम और 60x हाइब्रिड जूम देता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है। फ्रंट कैमरा इसके होल पंच के कट-आउट में फिट किया गया है जो कि 2.6mm व्यास का है।

ZTE Axon 30 Ultra 5G में 4,600mAh की बैटरी है और 66W का Qualcomm QuickCharge 4.0+ का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 6E, USB टाइप-सी पोर्ट और NFC भी है। फोन का माप 161.53×72.96x8mm और भार 188 ग्राम है।

ZTE Axon 30 Pro 5G Specifications

ZTE Axon 30 Pro 5G भी इसके अल्ट्रा वेरिएंट की तरह ही है। अंतर इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन्स में दिया गया है। यह भी MyOS 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्पले है, लेकिन यह फ्लैट है। इसका एस्पेक्ट रेशो 20:9 है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है, 360Hz टच सैम्पलिंग है, HDR10+ का सपोर्ट भी है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC से लैस है। जिसके साथ ही 8GB की LPDDR5 RAM और 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज है।

कैमरा सेट-अप की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। इसमें Sony IMX682 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है। दूसरा सेंसर 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के लिए है। तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है और चौथा इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो कि इसके अल्ट्रा मॉडल की तरह ही होल-पंच में 2.6mm के व्यास में सेट किया गया है।

ZTE Axon 30 Pro 5G में 4,200mAh बैटरी है और 55W का Qualcomm QuickCharge 4.0+ फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 5G, Wi-Fi 6E और NFC भी है। फोन का आकार 163.56×75.27×7.86mm है और भार 186 ग्राम है।<!–

–>

KISHAN

Recent Posts

Pavan agrawal free blogging course in hindi | pawan agarwal seo tools

HOW TO BE A SUCCESSFUL BLOGER IN HINDI | pawan agarwal seo tools Read More

2 days ago

Funny Hindi Joke With Images | Latest Comedy Jokes

बस में यात्रा कर रही महिला टिकट मांगने पर बस कंडक्टर से गुस्से में बोली… Read More

5 days ago

ગુરુ દક્ષિણા માં શું આપું ? તદ્દન નવા ગુજરાતી જોક્સ

નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય એવા નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય… Read More

5 days ago

Motivational Good Morning WhatsApp Status In Hindi

Good Morning Quotes Inspirational in Hindi text Read More

6 days ago

BOB Recruitment 2024  Registration Started, Apply Fast

BOB Recruitment 2024 : बैंक ऑफ बड़ौदा अनुबंध के आधार पर बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) पर्यवेक्षकों… Read More

7 days ago

Infinix Hot 50 Pro Phone जिसमे है 200 MP कैमेरा 🤗 । New Mobile Launched

Infinix Hot 50 Pro Phone : Infinix Hot 50 Pro फोन एक बार फिर भारतीय… Read More

1 week ago