4G Internet Slow Speed में इंटरनेट चल रहा है ? यह सेटिंग करले स्पीड चिता से भी तेज होंगी।

4G Internet Slow Speed ? How to boos internet speed in mobile ? : मोबाइल में इंटरनेट स्लो चल रहा है ? क्या करे जिससे आपको मोबाइल में INTERNET SLOW SPEED प्रॉब्लम सॉल्व हो जाए।

4G की स्पीड कैसे बढ़ाएं? [ 4G Internet Slow Speed ]

Slow internet problem in android mobile : 4G इंटरनेट का रिचार्ज एवम 4G या 5G फ़ोन होने के बावजूद भी अगर आपका इंटरनेट स्लो है तो आपको इस MOBILE ट्रिक्स एंड टिप्स 2023 के लेख में बताएँगे कुछ ऐसे खास सेटिंग्स जो आपके MOBILE की इंटरनेट की स्पीड को फ़ास्ट कर देंगे।

इन सेटिंग्स की जाँच करें

How to make 4G faster in android mobile ?: इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए फोन की सेटिंग बदलनी होगी। कुछ फोन में सिम लगाते ही ऑटोमैटिक सेटिंग हो जाती है, वहीं कुछ फोन में इसे मैनुअली करना पड़ता है। इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर Network Settings पर क्लिक करें और यहां Preferred Type of Network 4G या LTE को सेलेक्ट करें।

एपीएन सेटिंग्स बदलें

4G but Slow internet ? : इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क (एपी प्वाइंट नेटवर्क) चेक करें। इस हाई स्पीड के लिए APN का सही होना जरूरी है। नेटवर्क सेटिंग्स में ही एक विकल्प है।

जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो नीचे APN Type शो होगा उस पर क्लिक करके वहां पर डिफॉल्ट लिख दें। इसके बाद APN प्रोटोकॉल में क्लिक करें और वहां IPv4/IPv6 ऑप्शन पर क्लिक करें और OK की बॉडी को दबा दें।

इसी तरह के APN रोमिंग प्रोटोकॉल पर क्लिक करें और फिर IPv4/IPv6 विकल्प पर क्लिक करें और OK की बॉडी को दबा दें। आपकी सेटिंग्स सहेजी जाएगी।

mobile in hand 4G Internet Slow Speed
Image by Karolina Grabowska from Pixabay 

Cache Clear करना न भूलें

कैश हमारे फोन की एक अनकॉन्टेड फाइल है जो एंड्रॉइड फोन में अपने आप जेनरेट हो जाती है।

अगर इन्हें समय-समय पर न हटाया जाए तो ये फोन की स्पीड को स्लो कर देते हैं, जिससे इंटरनेट स्पीड भी प्रभावित होती है। इसलिए समय-समय पर Cache Clear करें। इससे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

सोशल मीडिया ऐप को इग्नोर करें

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाती है, क्योंकि ये ऐप बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल करते रहते हैं।

इसे बंद करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले और डाउनलोड ऑप्शन को बंद करना होगा। साथ ही ब्राउजर में डाटा सेव मोड को ओपन करें। इन सभी ट्रिक्स को अपनाने से आपके फोन की इंटरनेट स्पीड जरूर बढ़ जाएगी।

Mobile में बैकग्रॉउंड डाटा OFF रखे

आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने ने के लिए आपके मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा को बंद रखे , इससे होंगा ये की आपके मोबाइल में जो ऐप ओपन है वही इंटरनेट को एक्सेस कर पाएंगी और बिन जरुरी डाटा एक्सेस नहीं मिलने से आपके मोबाइल की इंटनेट स्पीड फ़ास्ट हो जाएँगी

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
‘8 કલાક જ થયા છે, હજુ ઘણું કરવાનું બાકી છે’ Trump असफलता जीवन की सबसे बड़ी शिक्षक | जाने कैसे इससे से सीखे सफलता पाना मस्क की AI कंपनी के नए फीचर पर विवाद गलती मत करना 2025 में स्मार्ट टीवी खरीदते समय | इन बातो का रखे ध्यान