48MP वाले Poco X3 Pro की सेल आज 12 बजे Flipkart पर, जानें कीमत और Rs 1 हजार कम में खरीदें

Poco X3 Pro आज 15 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे Flipkart पर सेल के लिए आएगा।Poco X3 Pro की यूएसपी कम कीमत में आकर्षक फीचर मिलना है। Poco X3 Pro स्मार्टफोन को 30 मार्च को लॉन्च किया गया था। Poco X3 को Qualcomm के प्रीमियम Snapdragon 860 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। Poco X3 Pro की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। इसे कई अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन की खासियत 48-मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले है। हम आपको यहां Poco X3 Pro के प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और सेल ऑफर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
 

Poco X3 Pro price in India, Sale offer

Poco X3 Pro को भारत में 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन गोल्डन ब्रॉन्ज, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Poco X3 Pro को आज दोपहर 12 बजे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। सेल ऑफर्स की बात करें, तो Poco X3 Pro को ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या फिर EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
 

Poco X3 Pro specifications, features 

Poco X3 Pro क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, और दो 2-मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Poco X3 Pro में डुअल-सिम (नैनो) Android 11 पर आधारित MIUI Poco 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डॉट डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 चिपसेट से लैस है, जिसे Adreno 640 GPU के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Poco X3 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है। इसके अलावा यह भी दावा है कि फुल चार्ज में फोन 11 घंटे तक गेमिंग, 117 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक, 18 घंटे वीडियो प्लेबैक और 6.5 घंटे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। फोन में डुअल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 165.3×76.8×9.4mm और वजन 215 ग्राम है।

 <!–

–>


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

About KISHAN

Check Also

DRIVING LICENSE EXAM QUESTIONS PDF FREE DOWNLOAD

ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के प्रश्न और उत्तर की पीडीएफ Gujarati & Hindi |Driving licence test questions pdf

RTO exam book pdf gujarati 2023| Learning license exam book Guajarati and Hindi pdf 2022 | All questions and answer in Gujarati and Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JIO 2GB/DAY PREPAID RECHARGE PLANS LIST WITH OTT APP FREE बजाज चेतक ब्लू 3202 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुवा लॉन्च ओप्पो आज ‘F27 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च 50MP कैमरा वाला फोन | OPPO NEW 5G MOBILE hamster kombat daily daily cipher code