Oppo A74 5G स्मार्टफोन को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी Amazon लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। ओप्पो ए74 5जी फोन का भारतीय वेरिएंट को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि यह मॉडल कम्बोडिया और थाईलैंड में इस महीने की शुरुाआत में लॉन्च हुए मॉडल से थोड़ा अलग होगा। ओप्पो ए74 5जी फोन के अलावा, कंपनी Oppo A54 स्मार्टफोन को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है, यह लॉन्चिंग 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। Flipkart ने ओप्पो ए54 फोन के लिए एक माइक्रोसाइट क्रिएट की है, जिसके माध्यम से लॉन्च का खुलासा हुआ है।
Oppo A74 5G स्मार्टफोन के लिए Amazon पर लिस्टिंग बनाई गई है, जिसका एक्सेस मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध है। लिस्टिंग में फोन की तस्वीर मौजूद है, जिसमें फोन का फ्रंट देख सकते हैं। इसके अलावा, इस तस्वीर में जानकारी दी गई है कि यह फोन 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
ओप्पो ए74 5जी स्मार्टफोन को Cambodia और Thailand में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) थी। यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है। हालांकि, ओप्पो ए74 5जी का भारतीय वेरिएंट थाईलैंड व कम्बोडिया की मार्केट में लॉन्च हुए मॉडल से अलग हो सकता है। इसके अलावा, अभिषेक यादव टिप्सटर के अनुसार फोन की कीमत 20,000 रुपये कम होगी। फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं, वो है फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल।
ओप्पो ए74 5जी फोन में मौजूद फोन की तुलना में कई समनताएं होंगी। हालांकि, टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार यदि अंतर की बात करें तो आगामी फोन में 90 हर्ट्ज़ फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। जो कि मौजूदा ओप्पो ए74 5जी फोन में मौजूद फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से अलग है, जिसका साइज़ 6.5 इंच है और रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 पिक्सल) है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, मार्केट में मौजूद मॉडल की बात करें, तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
ओप्पो ए74 5जी फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Flipkart पर क्रिएट की गई माइक्रो साइट के मुताबिक Oppo A54 फोन 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी और इसका डिस्प्ले डिज़ाइन होल-पंच के साथ आएगा।
ओप्पो ए54 फोन की भारतीय कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, यह फोन इंडोनेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत IDR 2,695,000 (लगभग 13,800 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। माना जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट की कीमत भी इसके आसपास ही होगी।
ओप्पो ए74 5जी फोन के विपरित ओप्पो ए54 फोन के स्पेसिफिकेशन इंडोनेशिया वेरिएंट के समान ही हो सकते हैं। इसमें 6.51-इंच का फुल-एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 89.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 269पीपीआई पिक्सल डेंसिटी से लैस है। Oppo A54 में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जुड़ा है।
फोटोग्राफी करने के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा बोकेह कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इसमें ऑप्टिमाइज़ ओवरनाइट चार्जिंग फीचर दिया है, जो कि सोने के बाद फोन को ओवरचार्ज होने से रोकता है। फोन का डायमेंशन 163.6×75.7×8.4mm और भार 192 ग्राम है। यह फोन वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है।
<!–
–>
Gautam Adani bribery case America News (hindi) : अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट के अनुसार भारतीय बिजनेस… Read More
WhatsApp Tricks & Tips Hindi : क्या आपका भी इंटरनेट डेटा दिन खतम होने से… Read More
Mudra Loan Yojana Apply online process in Hindi all your questions can find here business… Read More
Cibil Free me kaise check kare? : आज के इस ARTICLE में हम जानेंगे फ्री… Read More
SBI Bank से पर्सनल लोन कैसे लें? आज के समय में सभी को लोन लेने… Read More
Atal Pension Yojna : अटल पेंशन योजना (Sarkari Pension Scheme) का लाभ कौन ले सकता… Read More
This website uses cookies.