Categories: News

108 MP कैमरा वाले Xiaomi के सबसे महंगे Mi Mix Fold की बंपर बिक्री, 1 मिनट में बिके 30 हजार से ज्यादा फोन

Mi Mix Fold को Xiaomi के पहले फोल्डेबल फोन के तौर पर पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था, जिसकी सेल 16 अप्रैल को आयोजित की गई थी। वहीं, सेल के बाद कथित रूप से कंपनी ने खुलासा किया है कि सेल के महज 1 मिनट के अंदर $61.3 million (लगभग 457 करोड़ रूपयों) की कीमत की यूनिट्स बिक्री हो गई, जो कि यकीनन हैरान कर देने वाली बात है। मी मिक्स फोल्ड चीनी टेक कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया सबसे महंगा फोन है, लेकिन इसकी कीमत का असर इसकी बिक्री पर देखने को नहीं मिला।

Xiaomi का कहना है कि Mi Mix Fold की पहली सेल में 1 मिनट के अंदर कंपनी ने $61.3 million (लगभग 457 करोड़ रूपए) की कमाई कर ली है। हालांकि, कंपनी ने साफतौर पर यह खुलासा नहीं किया कि आखिर कंपनी ने 1 मिनट के अंदर कितने स्मार्टफोन यूनिट्स को बेचा। लेकिन स्मार्टफोन की कीमत के लिहाज से देखें तो कंपनी ने 30,000 यूनिट्स से लेकर 40,000 यूनिट्स तक की बिक्री कर 1 मिनट में उपरोक्त कमाई की हो सकती है।  
 

Mi Mix Fold price

Mi Mix Fold के बेस 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,12,100 रुपये) है। इसके अलावा फोन के 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 10,999 (लगभग 1,23,300 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 12,999 (लगभग 1,45,700 रुपये) है।
 

Mi Mix Fold specifications

Xiaomi ने मी मिक्स फोल्ड फोन के लिए यू शेप हिंज का इस्तेमाल किया है, ताकि फोन अंदर की ओर फोल्ड हो सके बिल्कुल Samsung Galaxy Z Fold 2 और Huawei Mate X2 की तरह। इस फोन में 8.01 इंच का WQHD+ फ्लैक्सिबल ओलेड डिस्प्ले के साथ 900 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन के कवर साइड में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 840×2,520 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 27:9 आस्पेक्ट रेशियो और 700 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस के साथ मौजूद है। मी मिक्स फोल्ड की अंदर की स्क्रीन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है, जबकि बाहर वाली स्क्रीन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है।

मी मिक्स फोल्ड के फ्लेक्सिबल डिस्प्ले में Dolby Vision और HDR10+  सपोर्ट मौजूद है। इसमें DCI-P3 कलर गामुट और 4,300,000:1 कलर कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। बाहर की डिस्प्ले में भी HDR10+ डिस्प्ले सपोर्ट मौजूद है और यह 1440p तस्वीरों और वीडियो के रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करने में सक्षम है।

इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16 जीबी LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में butterfly-type कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जिसमें वीसी लिक्विड कूलिंग, थर्मल जेल और मल्टीलेयर ग्रेफाइट शीट्स व अन्य हीट डिस्पेशन मैथड शामिल हैं।

मी मिक्स फोल्ड Surge C1 ISP के साथ आता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इस पर पिछले कई सालों से काम चल रहा था। कंपनी के स्वामित्व का प्रोसेसर है, जो कि बिना ज्यादा सोर्स को कनज्यूम करे हाई परफोर्मेंस ऑफर करता है। इसको लेकर कहा गया है कि यह इम्प्रूव्ड 3A एल्गोरिथ्म और लो-लाइट फोकस क्षमता प्रदान करता है, जो कि प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा सटीक ऑटोफोकस, ऑटो एक्सपोज़र और ऑटो व्हाइट बैलेंस लेकर आता है। Xiaomi का दावा है कि Surge C1 चिप के रिसर्च और डेवलपमेंट स्टेज के दौरान CNY 140 मिलियन (लगभग 157 करोड़ रुपये) खर्च हुए हैं।

Surge C1 के अलावा, मी मिक्स फोल्ड में लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मानव आँख बायोनिक के सिद्धांत का उपयोग करती है।

मी मिक्स फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung HM2 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लिक्विड लेंस टेक्नोलॉजी के साथ और 13 मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Xiaomi ने इस फोन में डुअल-सेल 5,020mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 37 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। मी मिक्स फोल्ड में क्वाड स्पीकर दिए गए हैं।

मी मिक्स फोल्ड फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसके बैक पैनल पर सिरेमिक टेक्सचर दिया गया है। Mi Mix Fold Ceramic Special Edition में भी स्टैंडर्ड एडिशन की तरह हार्डवेयर दिए गए हैं। हालांकि, इस फोन में ब्लैक सिरेमिक बैक के साथ गोल्ड मीडिल फ्रेम और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें, तो मी मिक्स फोल्ड फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Mi Mix Fold का डायमेंशन बिना फोल्ड किए 173.27×133.38×7.62mm है और फोल्ड के साथ 173.27×69.8×17.2mm है। स्टैंडर्ड मी मिक्स फोल्ड का भार 317 ग्राम है, जबकि स्पेशल एडिशन का भार 332 ग्राम है।<!–

–>

KISHAN

Recent Posts

Pavan agrawal free blogging course in hindi | pawan agarwal seo tools

HOW TO BE A SUCCESSFUL BLOGER IN HINDI | pawan agarwal seo tools Read More

2 days ago

Funny Hindi Joke With Images | Latest Comedy Jokes

बस में यात्रा कर रही महिला टिकट मांगने पर बस कंडक्टर से गुस्से में बोली… Read More

5 days ago

ગુરુ દક્ષિણા માં શું આપું ? તદ્દન નવા ગુજરાતી જોક્સ

નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય એવા નવા ગુજરાતી જોક્સ 😅 જામો પડી જાય… Read More

6 days ago

Motivational Good Morning WhatsApp Status In Hindi

Good Morning Quotes Inspirational in Hindi text Read More

6 days ago

BOB Recruitment 2024  Registration Started, Apply Fast

BOB Recruitment 2024 : बैंक ऑफ बड़ौदा अनुबंध के आधार पर बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) पर्यवेक्षकों… Read More

7 days ago

Infinix Hot 50 Pro Phone जिसमे है 200 MP कैमेरा 🤗 । New Mobile Launched

Infinix Hot 50 Pro Phone : Infinix Hot 50 Pro फोन एक बार फिर भारतीय… Read More

1 week ago