सोलर पैनल लगाने से बिजली का बिल कम हो जाएगा ? सोलर पैनल के फायदे और नुकसान बताये

सोलर पैनल के फायदे और नुकसान : सोलर पैनल से हम सूर्य के किरणे जो पृथ्वी पे आ रहे उनसे रेन्यु एबल एनर्जी पैदा करके उस बिजली का उपयोग हम कर सकते है। और अबतो हम यह हमारे पास पड़ी खली जगह पे भी कर सकते हे , यानि की हमारे घर की छत पे।

घर की छत पे सौर पैनल लगा के दिन भर हमारे घर की छत पे गिर रही धुप से बिजली में कन्वर्ट कर सकते हे। आपको बता दे यह बिजली हमारे हर महीने के बिजली के बिल जितनी या उससे भी ज्यादा या कम भी हो सकती है।

सोलर पैनल लगाने का खर्चा शुरुआत में ज्यादा लगता है लेकिन 10 – 20 साल का हिसाब करे तो यह काफी फायदे मंद हो सकता है।

सोलर पैनल लगा के हम सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकते हे , और सौर ऊर्जा का हमें फ्री में मिल रही है खर्च सिर्फ उन्हें बिजली में रूपांतर करने में ही आता है।

सौर ऊर्जा एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है और इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह पर्यावरण को स्वच्छ रखता है।

सोलर पैनल के फायदे और नुकसान

अगर आप भी सोलर पैनल लगा के फायदा उठाना चाहते है तो जानले सोलर पीनल के फायदे और नुकशान क्या है। ?

सोलर पैनल के फायदे / सोलर पैनल के लाभ

प्रश्न : सोलर पैनल घर की छत पे लगाने से क्या फायदा होता है ?

  • घर का बिजली का बिल कम आता है। साथ ही कुछ सरकारी योजनाओं में अप्रयुक्त बिजली का मुआवजा भी मिलता है।
  • पर्यावरण के लिए एक बहुत अच्छी और अनिवार्य इकाई। बिजली पैदा करने के लिए कोयले का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है, जो पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। सौर ऊर्जा के प्रत्यक्ष उपयोग से कोयले की खपत कम होती है।
  • एक बार पैनल स्थापित हो जाने के बाद, बिना किसी विशेष अतिरिक्त रखरखाव के लंबे समय तक ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है।
  • इसका सीधा असर हमारी जेब पर भी पड़ता है। रुपये का अच्छा बचाव हो सकता है,

सोलर पैनल के गैर फायदे / सोलर पैनल के नुकसान

प्रश्न : सोलर पैनल घर की छत पे लगाने से क्या नुकशान होता है ?

  • उच्च प्रारंभिक निवेश:- हालांकि यह निवेश लंबे समय में वसूल किया जाता है। और अब सरकारी सब्सिडी के तहत अच्छी छूट मिल रही है।
  • कभी-कभी बादलों के मौसम में पैनल की कार्यक्षमता कम हो जाती है। लेकिन भारत में यह तीन से चार महीने ही देखने को मिलता है।
  • पैनल लगाने के लिए बड़ी जगह की जरूरत होती है। लेकिन लॉन, खुले मैदान और खुले शेड में पैनल लगाने से जगह का सवाल ही नहीं उठता।
  • अगर हम कुछ नुकसानों को दूर कर दें तो ऐसे स्रोत हैं जो हमारे पर्यावरण के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। आशा है उत्तर संतोषजनक होगा।

निष्कर्ष :

सोलर पैनल के फायदे और नुकसान के बारे में हमने यहाँ जाना अगर आप भी पर्यावरण को लम्बे समय तक सवस्थ रखने में आपका योगदान देना चाहते हे तो आप थोड़ा जोखिम उठा के यह सोलर पैनल लगा सकते हे।

सोलार पैनल की लाइफ कितनी होती है ?

नार्मल एक सोलर पैनल की लाइफ 20 साल तक रहती है , बस आपकी सौलर पैनल स्टैंडर कंपनी की होनी चाहिए।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

क्या आप भारत से है ? हा नहीं