सैमसंग ने ‘गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन’ को किया लॉन्च 6000mAh दमदार बैटरी और 64 मेगा पिक्सेल कैमरा

गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन लॉन्च : Samsung Galaxy M32 Prime Edition गैलेक्सी M31 प्राइम एडिशन को अक्टूबर 2021 में लॉन्च करने के बाद सैमसंग ने इंडिया में M32 प्राइम एडिशन भी अब लॉन्च कर दिया है।

मोबाइल अमेजन पे बिक्री के लिए अवैलेबल है। फ़ोन में 6000mAh बैटरी और 4G टेक्नोलॉजी है , फ़ोन की किम्मत 11,499 रुपए से शुरू होती हे।

गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन 2 स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध

M32 प्राइम एडिशन 2 स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगा ।
जिसमे 4GB RAM प्लस 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपए हैं।
और वहीं, 6GB RAM प्लस 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है।
मोबाइल प्राइम ब्लू और ब्लू कलर ऑप्शन में अवैलेबल है।

डिस्प्ले 6.4 इंच की AMOLED टेक्नोलॉजी के साथ

गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन की डिस्प्ले 6.4 इंच की AMOLED है और इसमें इन्फिनिटी-U-नोच भी । फुल HD+ रेजोल्यूशन और साथ ही मोबाइल का रिफ्रेश रेट 90Hz है। गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ स्मार्टफोन 18W के टाइप-C एडाप्टर से चार्ज होगा।

64MP का क्वाड कैमरा अच्छी फोटो के लिए

स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ रियर साइड पर 64MP का मेन कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलेगा।

म्यूजिक प्ले करे बिना रुके

सैमसंग ने गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन में 24 घंटे इंटरनेट यूज, 25 घंटे वीडियो प्ले टाइम, 130 घंटे म्यूजिक प्ले टाइम और करीब 40 घंटे वॉइस कॉल मिलने का दावा किया जा रहा है।

गैलेक्सी का M32 प्राइम एडिशन रेडमी, ओप्पो, इन्फिनिक्स, टेक्नो और मोटोरोला के लो-बजट स्मार्टफोन का एक बढ़िया ऑप्शन हे।

ऐसे ख़रीदे डिस्काउंट में

अमेजन का ऑफर अप्लाई करने के बाद 4GB RAM वैरिएंट 9,999 रुपए में भी खरीद सकते हैं। अमेजन से खरीदने पर यूजर्स को 3 महीने की अमेजन प्राइम मेंबर शिप फ्री मिलेगी। प्राइम एडिशन के ज्यादातर फीचर रेगुलर गैलेक्सी M32 की तरह ही है।

टेक न्यूज और नए मोबाइल तथा एंड्राइड और IOS ऐप्प के टिप्स एंड ट्रिक्स और रिव्यु , नए रिचार्ज प्लान की लिस्ट और साइबर फ्रॉड से कैसे सुरक्षित रहे Mobile Tips Hindi जैसे जानकारी हिंदी में आपको TECH1NEWS पे मिल जाएँगी। आप हमें हमरे सोशल मिडिया YouTube | Facebook Instagram | Twitter पे भी फोलो करके हमेशा नई खबरों से अपडेटेड रह सकते हे।


Discover more from TECH NEWS HINDI

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Scroll to Top
ओप्पो K13 टर्बो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹27,999 फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देगा ऑस्ट्रेलिया:न्यूजीलैंड बोला- हम भी विचार कर रहे गेम खेलने के लिए शोल्डर ट्रिगर वाला सबसे सस्ता फोन ‘8 કલાક જ થયા છે, હજુ ઘણું કરવાનું બાકી છે’ Trump